कोलकाता
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पशु तस्करी मामले में टीएमसी नेता विनय मिश्रा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है. सूत्रों का कहना है, सीबीआई के अनुरोध पर कोलकाता की विशेष अदालत ने विनय मिश्रा के खिलाफ NBW जारी किया है. इस मामले में विनय मिश्रा को सीबीआई ने चार बार तलब किया, लेकिन वो एक बार भी सीबीआई के समक्ष पेश नहीं हुए.

भारत-बांग्लादेश सीमा पर पशु तस्करी के मामले में टीएमसी नेता विनय मिश्रा का नाम सामने आया था. केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने इस मामले में विनय मिश्रा के खिलाफ जांच शुरू कर दी थी. आरोप है कि विनय मिश्रा, बीएसएफ अधिकारियों के साथ मिलकर पशु तस्करी का काम करते थे. इस मामले में सीबीआई ने 21 सितंबर 2020 को मामला दर्ज किया था.

Source : Agency